top of page
Noted Nest

Zindagi Ka Safar

Updated: May 4

By Riya Singla


Zindagi Ka Safar

यह सफ़र है कुछ अनजाना-सा,

ना समझा-सा, अनचाहा-सा,

कभी हर्षोल्लास भरे क्षण है तो कभी मायूसी भरे कण है,

कभी प्रेम, सांत्वना और भरोसे का प्रतीक है

तो कभी संदेह, आशंका और डर का दीप है,

कहीं पैसों का रोब है तो कहीं गरीबी का झोल है,

कहीं उगता सूर्य प्रकाशमान है तो कहीं अंधेरे को बड़ा अभिमान है,

कहीं निर्लज्जता पेशा है तो कहीं धूप से जूझना हमेशा है,

कोई ज़िंदगी काटता है तो कोई ज़िंदगी चलाता है,

कोई आगे बढ़ता है तो कोई पीछे लड़ता है,

कोई मेहनत करता है तो कोई आलसी बनता है,

किसी के पास बंगला गाड़ी है तो किसी के पास रंगला साड़ी है,

किसी के पास शान-ओ-शौक़त है तो किसी के पास रहस्यमयी लॉकेट है,

किसी के पास प्यार करने वाले माँ बाप हैं तो किसी के पास लाचारी और

अकेलेपन का श्राप है,

कहीं कोई मरता अपने आप है कहीं कोई चढ़ता किसी का पाप है,

कोई डर-डर कर जीता है कोई लड़-लड़कर मरता है,

ये ज़िंदगी का सफ़र है जनाब, अपनी मर्ज़ी से नहीं चलता है।


By Riya Singla


21 views5 comments

Recent Posts

See All

Of The Passionate

By Jatin Vatsa What is passion? What do we know of passion? We don't feel passion. We feel good and bad and happy and sad and angry. But...

Mizzle

By Shriya Karthik The Mizzle ever so slightly kisses the soft cheek of  life  Dew droplets of fake ice First snow not seen from umber...

Raconteur in Reverie

By Vyakhya Pandey She wont put up a false show, she will absolutely make no pretence. She will remain the same Even on the universe’s...

5 Comments


Brilliant… 👍👍

Like

Everything will come to us at the right time..we just need to be patient

Like


Very good beta😘😘

Like

It's really wonderful🤩😘☺️

Like
bottom of page