By Zainab Betmawala
इश्क एक प्यारा सा एहसास है,जो जिंदगी में एक बार तो हर किसी को होता है। तो मुझे भी हो गया और
दिल किसी के खयालों में उलझ गया।।। और फिर,,,हुआ यूं की,,,,
जितना समझती हूं उतना ही उलझ जाती हूं
इस तरह हर रोज मुझे फिर से तुझ से ही मोहब्बत हो जाती है।।।
और फिर कसमों वादों की बारी आई,,,,
वादे तो अक्सर टूट जाते है
इसलिए मैंने तुझसे इश्क़ कर लिया है।।।।
और फिर जिंदगी इतनी हसीन लगने लगती है की ये पल यही थम जाए,,,,
पता है! वक्त की एक आदत है
जिस वक्त में जीना हो ना वो बहुत जल्दी गुज़र जाता है।।।।
By Zainab Betmawala
Vah kya baat