By Zainab Betmawala
औरत जब बेटी होती है
तब वह पिता की इज्ज़त होती है,
और जब पति के घर जाती है
तो पति की इज्ज़त होती है,,,
तो फिर उसकी अपनी इज्ज़त?
इसलिए आज की नारी अपनी खुद की इज्ज़त ,
अपना सम्मान कमाने में लगी हुई है,
बिना किसी के नाम का सहारा लिए हुए।।।।।।
By Zainab Betmawala
Fact 👍🏻
Right
Very true