By Pankaj Pahwa
दुख हो तुझे पर रोए कोई और, ऐसा है कोई कहां,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां.
जो भूखा तू हो खाए खुद भी ना, ऐसा है कोई कहां,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां.
जब देखे तुझे हंसता खेलता, हर जिद्द में करे तेरी हां,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां.
तुझे सेहत मिले हो लंबी उमर, जो करती हो ऐसी दुआ,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां.
दुनिया के लिए तुम कैसे भी हो, हो उसके लिए कुल जहां,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां.
सुन के हेलो ही टेलीफोन पे, तेरी हालत जो कर दे बयां,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां.
जब देती जीवन, कटे उसका बदन, दर्दों की सहे इम्तिहा,
वो होती है सिर्फ मां, वो होती है सिर्फ मां,
हां ऐसी ही थी मेरी मां, हां ऐसी ही थी मेरी मां..
By Pankaj Pahwa
Luv u Maa