top of page
Noted Nest

समय के पन्ने

Updated: Oct 4

By Gautam Anand



एक नोटबुक है

एहसासksa की जिल्द मढ़ी हुई

यादों के धागे से जिसमें

नत्थी कर रखे हैं मैंने 

समय के पन्ने

और समय व्याकुल है

वो चाहता है बीत जाना

लेकिन बेबस लाचार सा अटका हुआ है

अनंत वर्षो से इसी नोटबुक में

मैंने बंधक बना रखा है समय को 

और टाँगता रहता हूँ

याद की खूँटी पर

बीते वक़्त बीती तारीखें

आँखें जैसे खोज़ी कलम हो कोई

ढूंढ लाती हैं सब यादें

ऊकेर देती हैं सब तारीखें

वैसे ही जैसे गुज़रा था सबकुछ

पन्नों पर बोल पड़ती हैं वो सब तस्वीरें

देखो अभी-अभी सामने से गुजरी है

वो पहली तारीख तेइस नवम्बर निन्यानवे की

जब तुम्हें देखा था पहली बार

तुम्हारे लौट जाने पर यूँ ही मेरी मायूसी के दिन

तुम्हारे पहले फोन कॉल की तारीख

वो तुम्हारे कॉलेज की परीक्षा का पहला दिन

कॉलेज के पास वाली नदी का किनारा

जब मैं पहली बार तुमसे तुम्हारे शहर में मिला था 

चौदह फरवरी दो हज़ार दो 

और वो एक सीढ़ीनुमा लक्ष्मी रेस्टोरेंट

जहाँ खाने को कुछ नहीं होता था

बस साथ बैठने को सीढ़ियाँ मिल जाती थी 

ट्रेन के अनगिनत सफर में

वो तारीख आज भी मुस्कुराती है

जब मिलने की ज़िद में

हल्की फुहारों वाली बारिश में 

ट्रेन की छत पे बैठकर

मैं तुम तक आ गया था

ऐसा कोई पल नहीं जो कभी

आँखों की ज़द से दूर हुआ हो 

सत्ताइस नवंबर दो हज़ार आठ की वो तारीख

अपनी शादी के नौवें दिन 

जब करीब बाइस महीने बाद

तुमने मुझसे बात की थी

कितना रोयी थी तुम

उन आँसुओं की नमीं

अब भी बिखरी है इन पन्नों पर 

और उस तारीख से लेकर 

बारह मार्च दो हज़ार नौ तक

तुम्हारी सब आवाज़ें

आज भी गूंज रही है मेरे कानों में

सुनो....

अब ये कैद नहीं सहा जाता मुझसे

अब बीत जाना चाहता हूँ

तुम एक आखिरी आवाज़ दो मुझको

मैं इस नोटबुक से

यादों के धागे खोल देना चाहता हूँ

आओ ले जाओ सब दिन सब तारीखें

ये मेरे अकेले की व्याकुलता नहीं है

आखिर कब तक

तुम्हारे हिस्से की व्याकुलता भी मैं ही भोगूं 

अब और नहीं होता मुझसे,

बीत जाने दो समय को 

गुजर चुका हूँ तो अब अतीत होना चाहता हूँ

मैं भी हर क्षण की तरह व्यतीत होना चाहता हूँ......


By Gautam Anand




2 views0 comments

Recent Posts

See All

रोती मुस्कान

By Atulyaa Vidushi पंछी था मन उसका दिल था कुछ मुसाफिर सा, कहता था समझता नहीं कुछ पर था हर बात से वाकिफ़ सा। मुस्कान लाता वो सबके चेहरे पर...

मेरा दिल

By Atulyaa Vidushi एक पन्ने पर  लिखू तो क्या बताउ अपनी बात , कहा एक पल में समझ पाउ मैं ; सुने मेरा दिल पहले मेरी, तब  तो किसी और को...

The Mask I Wear

By Khushi Tanganiya In a world of masquerades, I stood bare, While shadows donned faces they didn’t wear. Their eyes glittered with false...

Comments


bottom of page