top of page
Noted Nest

राम राज्य के मानस

Updated: Oct 3, 2024

By Amarjeet Kumar



ओ राम राज्य के मानस । 

जरा बताना मुझे कि तुम कब खुश हो ।

मोदी जी अपने मक्कारी से खुश हैं ।

राहुल जी अपने पक्ष में राहु-केतु से खुश हैं ।

योगी जी अपने योजनाओं से खुश हैं ।

नितीश जी अपने सात निश्चिश से खुश हैं।

ममता जी अपने मातृभूमि से खुश हैं ।

लालू जी अपने लाड़ले से खुश हैं। 

चिराग जी अपने चिराग के शुन्यता से खुश हैं।

अखिलेश जी अपने अहीर से खुश हैं । 

माया जी अपने मोह ममता से खुश हैं ।

पवार जी अपने पावर से खुश हैं ।

मुकेश जी अपने मच्छवारो से खुश हैं।

ठाकरे जी अपनों से ठकाने से खुश हैं ।

अमित शाह अपने संतानों से खुश हैं ।

केजरीवाल जी अपना वॉल बनाने से खुश हैं।

शिशोदिया जी अपने शराब से खुश हैं । 

ओ राम राज्य के मानस 

ज़रा बताना मुझे कि तुम कब खुश हो।।


By Amarjeet Kumar



17 views0 comments

Recent Posts

See All

Dance Of Divine Devotion

By Ankitha D Tagline : “Sacred connection of destined souls in Desire, Devotion and Dance”.  Softly fades the day’s last light,  On ocean...

The Last Potrait of Us

By Simran Goel When I unveiled my truth, You held me close, no fear, no ruth. Burdens erased, shadows fled, Your love claimed the words...

Life

By Vyshnavi Mandhadapu Life is a canvas, and we are the brushstrokes that color its expanse Each sunrise gifts us a blank page, inviting...

Comments


bottom of page