By Amarjeet Kumar
ओ राम राज्य के मानस ।
जरा बताना मुझे कि तुम कब खुश हो ।
मोदी जी अपने मक्कारी से खुश हैं ।
राहुल जी अपने पक्ष में राहु-केतु से खुश हैं ।
योगी जी अपने योजनाओं से खुश हैं ।
नितीश जी अपने सात निश्चिश से खुश हैं।
ममता जी अपने मातृभूमि से खुश हैं ।
लालू जी अपने लाड़ले से खुश हैं।
चिराग जी अपने चिराग के शुन्यता से खुश हैं।
अखिलेश जी अपने अहीर से खुश हैं ।
माया जी अपने मोह ममता से खुश हैं ।
पवार जी अपने पावर से खुश हैं ।
मुकेश जी अपने मच्छवारो से खुश हैं।
ठाकरे जी अपनों से ठकाने से खुश हैं ।
अमित शाह अपने संतानों से खुश हैं ।
केजरीवाल जी अपना वॉल बनाने से खुश हैं।
शिशोदिया जी अपने शराब से खुश हैं ।
ओ राम राज्य के मानस
ज़रा बताना मुझे कि तुम कब खुश हो।।
By Amarjeet Kumar
Comments