By TanuShree Patwa
पहले तो बड़े ही खुश नजर आया करते थे,
अब क्यों ये खफा खफा से रहने लगे हो,
बड़ी ही तारीफ़ किया करते थे उनकी,
क्या अब किसी अपने को खोने लगे हो।
यू पहले मजबूर तो ना थे तुम,
लगता है उन्ही के हाथो कत्ले आम होकर आये हो।
बड़ी ही इज़्ज़त का मुआयना किया करते थे,
अब खुद ही बाजार मे लुट कर आये हो।
खैर अब बताओ ना हाल ए दिल अपना,
की किस कदर चकना चूर होकर आये हो।
पहले ही इन्तला करी थी तुम्हे,
लेकिन तुम तो बड़े आशिक़ बन ने आये हो।
अब क्या हुआ,इन आँखों मे नमी जो है,
लगता है महबूब आशिकि का भूत उतार कर आये हो।
By TanuShree Patwa
🙌🏻👀
🖤niceee
Koi itna badhiya kese likh skta HH🙌🖤
Wow
Very good beta