By Pooja Kumari

आज मुझे मैं होने दो
सब उलझनों को दरकिनार करके ,
ज़रा-सा मुझे मुझसे मिलने दो
हां ,आज मुझे मैं होने दो ।
मैं , तुम एक ही है यह जानती हूं मैं ,
पर कुछ पल की तन्हाई में मुझे खुद को सुनने दो।
आज मुझे मैं होने दो ,
कितना अजीब लगता है , जिंदगी भर नाटक करते रहना
इस थकते आलम में कुछ पल के लिए मुझे मैं होने दो ।
हां, मुझे मैं होने दो।
By Pooja Kumari
Nice
खूबसूरत ❤️