By Kirti Yadav
गुरु गोबिंद सिंह जी का बंदा,
जिसने चढ़ाया वज़ीर खान के गले में उसकी मौत का फंदा,
और कहा की ;
बंदे का खंडा खरकेगा,
मुग़लों का मौत की खौफ में दिल धारकेगा।
उनकी शहीदी सबसे महान,
वो है इस दुनिया में सबसे बलवान,
जिन्होंने किया अपने पांच वर्ष के पुत्र बाबा अजित सिंह जी को कॉम के लिए क़ुर्बान,
उनकी शाहदत से ही आज बची है हिंदुओं की सिखों की मान और शान;
जिनका सिमरन करने से आता है नूर जिनका नाम जपने से आता है फितूर,
कभी न भूलना धर्म की रक्षा के लिए उनकी शहीदी हुज़ूर;
दसम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के थे वो गुरूर,
जो बन गए माधव दास से वो बलवान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर।।
By Kirti Yadav
Very nice
Very very nice picture
Wow!!