top of page
Noted Nest

बंटवारा

Updated: Oct 4, 2024

By Gautam Anand



अच्छा तो अब बंटवारा होगा

यानि  जो   घर  सबका  था

अब सबका दो-दो कमरा होगा


लोग बहुत हैं  कमरे कम हैं

मुश्किल इसमें गुज़ारा होगा


इस  घर  पे  हिस्सेदारी  सबकी

बस जिम्मेदारी से किनारा होगा


जिसके फल खाये थे सबने

कटा वो पेड़  बेचारा  होगा


चिड़ियों का कुछ दोष नहीं था

लेकिन  वो  बेघर बेचारा होगा


इस मिट्टी  में जब खेले  थे हम

बचपन वो कितना प्यारा होगा


अब नहीं दिखेगी फूलों की क्यारी

अब  गमलों  में  ही गुज़ारा होगा


देख  बुलंदी  इस घर  की  हमने

कब सोचा था इतना बिखरा होगा


जिस दिन घर की नींव पड़ी थी

माँ की आँख में क्या-क्या होगा


अब तस्वीरों में सिमट गए हैं

जिन्होंने घर को संवारा होगा


सब अपने हिस्से जीत गए हैं

लाज़िम है घर ही हारा होगा


By Gautam Anand



3 views0 comments

Recent Posts

See All

The Ballad of Lennon’s Light

By Sparsh Dhabarde In shadows cast by an autumn's chill, The music paused, the world stood still. A dreamer fell beneath the night, Yet...

Rising Up From Fears

By Kuhu Kacher I am sleeping, Gathering my inspiration Even though, I am my own creation… Under the stars grazing, Inside my sleeping...

Void

By Daniel John Simmons I  trapped in a void, Can anyone hear my screams? I guess my voice is destroyed, But still my heart gleams....

Comments


bottom of page