By Shivam Nahar
प्रेम पर बुनी गयी, सबसे सफल 'कहानी',
उसके असफल होने पर सुनाई जाती है,
प्रेम पर बनाये गए, सबसे अच्छे 'गीतों' का अर्थ,
प्रेमिका से विरह पर, समझ आता है,
प्रेमिका से मिलने वाली हर जगह,
यादों के मील का 'पत्थर' मानी जाती है,
प्रेम पर लिखी, सबसे अच्छी 'कविता',
पहले प्रेम में लिखी जाती है,
जैसे 'सूर्य' की पहली किरण,
जैसे 'साँझ' का सुकून,
जैसे 'रात्रि' की शांति,
जैसे 'नदियों' का मद्धम सुर,
कुछ ऐसा ही होता है पहला प्रेम....
.
'कहानी' मुक़म्मल हो गयी, 'कविताएं' मौन हो गईं,
'गीत' पूर्ण सुन्ना चाहे, यादें बीच में तोड़ गईं,
'सूर्यास्त' हो गया है, सदा के लिए,
तुम्हारी याद, 'साँझ' विचलित कर देती है,
'रात्रि' विषैली हो गयी,
'नदियाँ' सूखने लगीं हैं,
उन 'पत्थर' पर, अब तन्हा बैठता हूँ,
और आज, जब कोई 'नफ़रत' का दूसरा
पर्याय पूछता है, तो मैं 'तुम्हारा नाम' लिख देता हूँ,
बस, इतनी 'मोहब्बत' थी तुमसे |
By Shivam Nahar
Nice work💯
Nice poetry 👍
Beautifully explained ❤️❤️
Nice too good
Shandar