By Richa Singh

कह तो दूं मैं बात लेकिन दिल मेरी सुनता भी हो !
न हो मेरा रहनुमा, चल तू मेरा कातिल ही हो !
कर मुकम्मल, तू मेरा मकसद अधूरा है अभी।
बेबसी को दे चुनौती, आ जंग में शामिल भी हो।
प्यास जीने की बड़ी, उम्रें निगल कर न बुझी,
सामने बैठा जो लम्हा – एक बस हासिल भी हो !
कह तो दूं मैं बात लेकिन, दिल मेरी सुनता भी हो....
By Richa Singh
Comments