By TanuShree Patwa
ये क्या हुआ हमें,
ये क्या किया तुमने।
एक जादू सा चलने लगा है,
हर जगह बस तुम्हारा चेहरा दिखने लगा है।
ख्वाबो मे सिर्फ तुम हो,
जागते हुए भी बस तुम्हारा अहसास है,
ये दिल पागल हो चुका है,
हर पहर बस तुम्हे ही चाहता है।
इन आँखों को आदत सी लगी है तुम्हारी,
हर पल बस तुम्हे देखना चाहती है।
नींद का अब साथ नही,
क्युकी अब ये सिर्फ तेरा साथ चाहती है।
होश गवा चुके है हम,
तुम मे खो चुके है हम।
शायद मोहब्बत का नशा चढ़ा है हमें,
क्युकी ऐसे तो नही थे हम।
ये क्या हुआ हमें,
ये क्या किया तुमने।
प्यार हुआ है हमें, तुम्ही से हुआ है हमें।
By TanuShree Patwa
🔥🔥🔥
Niceee💓
Heart touchinggg💓
🔥🔥
Very nice beta 😸 😁