By Vipul Goyal
प्यार खुशियों का आसमां बन जाता है
जब इस मोहब्बत का जादू सर पे चढ़ जाता है।
दिल की धड़कनों में बसता है वो प्यार
जो कभी साथ निभाने, तो कभी अपनों की मुस्कराहट सा बन जाता है।
ख्वाबों की अदायें, दिल की बातों की छुआई
प्यार के रंग में सजता ये जीवन सुहाना, खुशियों का आसमां बन जाता है।
चांदनी रातों में प्यार की मिठी बातें
दिल के रिश्तों का वो मिलन, जिसमें छुपा सुखद सपना होता है।
जिंदगी से भी होता है प्यार का वादा
जो सच्ची दोस्ती का खुला रिश्ता बन जाता है।
बसेरा बन जाता है प्यार खुशियों का
मुस्कानों से सजता रहता है यह जीवन, खुशियों का आसमां बन जाता है।
By Vipul Goyal
Comentários