By Vipul Goyal
प्यार एक जुनून है, धड़कनों का सिलसिला,
इश्क़ की राहों में खो जाना, ना मिल पाने का फैसला
हर सांस में प्यार की खुशबू, हर ख्वाब में तेरा इंतजार,
जैसे मोहब्बत का जादू, हर दिल में छाया है ये प्यार।
बहुत दूर तक चला जाए, ये प्यार का कारवां,
रोशनी बनकर सजे जहाँ, खुशियों का वहां मकान।
प्यार की आहटें, दिलों में गूंजती हैं,
हर दर्द को अपनी जुबान से, प्रेम से समझाती हैं।
इश्क़ की राहों में, हर खुशी दरिया बनती हैं,
दिल की गहराइयों में, प्यार की बहारें मुस्काने बिखेरती हैं।
अपनी तलाश में जैसे सभी, प्यार की छाप चोड़ जाते हैं,
जीवन की इस अनोखी यात्रा में, प्यार को मंजिल तक पहुंचाते हैं।
इश्क़ की गहराइयों में, छुपे राज़ को समझना हैं,
प्यार एक जुनून हैं, जिसे सबको अपनी बाहों में लाना है।
इस प्रेम-बंधन के संग कितनी कहानियां जुड़ी हैं,
हर गुनगुनाहट में, प्यार की धुन बसी हैं।
प्यार आज़ादी की तरह, जो दिलों को बाँधता हैं,
स्वतंत्रता की राहों में, प्यार हमे जीने की कला सिखाता हैं।
By Vipul Goyal
Comments