top of page
Noted Nest

पहले ये चांद ऐसा नहीं था

By Mrityunjay Mishra




पहले ये चांद ऐसा नहीं था,  दाग इसमें तब भी थे पर ये खूबसूरत लगता था...

हाँ, उसके नूर के आगे चांदनी फीकी लगती थी मुझे, और ये चांद भी उसके चेहरे का तिल लगता था...


कभी रातों में जब उससे मुलाकात हो जाती थी, तो बात फिर चांद की भी हो जाती थी...

नाराज हो जाता था मैं उससे, जब वो चांद को खुद से खूबसूरत बताती थी...

मैं मासूमियत भरे उसके चेहरे को चूम लेता था, और अमावस की रात अपने चांद को देख लेता था...

वो कहती थी कि मैं किसी और की हो गई तो क्या करोगे, क्या भूल जाओगे मुझे या तब भी ऐसे ही याद करोगे...

तब मुझे उसका इस तरह कहना मजाक लगता था और मैं हंस कर उसकी बातों को टाल देता था...

मुझे नहीं पता था कि एक दिन उसका कहा भी सच हो जाएगा और वो मुझे छोड़ कर कहीं दूर चला जाएगा...

अब कभी जब चांद को निहारता हूं तो ये बड़ा बेजार नजर आता है...

किसी गुजरी हुई तारीख का रद्दी अखबार नजर आता है...

भले ही ये मेरे महबूब से कम नजर आता था, पर मेरी आंखों को बहुत सुहाता था...

जैसा भी था पर ऐसा तो नहीं था, पहले ये चांद ऐसा नहीं था...



By Mrityunjay Mishra



0 views0 comments

Recent Posts

See All

Of The Passionate

By Jatin Vatsa What is passion? What do we know of passion? We don't feel passion. We feel good and bad and happy and sad and angry. But...

Mizzle

By Shriya Karthik The Mizzle ever so slightly kisses the soft cheek of  life  Dew droplets of fake ice First snow not seen from umber...

Raconteur in Reverie

By Vyakhya Pandey She wont put up a false show, she will absolutely make no pretence. She will remain the same Even on the universe’s...

Commenti


bottom of page