By Anu - AnmolChahat
ये चेहरे की झुर्रियां,मेरे संघर्ष की कहानी है,
ये मुस्कुराता हुआ चेहरा,मेरे हौसले की निशानी है।
रोते के साथ में कभी रोती नहीं दुनियां,
खुश हो तो खुशियों को देख खुश होती नहीं दुनियां,
जो भी मिला है मुझको, उस रब की मेहरबानी है,
ये चेहरे की झुर्रियां,मेरे संघर्ष की कहानी है।
पग पग पर ठोकर लगी,गिर गिर कर संभलने लगी,
राहें तलाश करके,आगे की ओर बढ़ने लगी,
गिरे जो आंसू आंखों से,दुनियां ने समझा पानी है,
ये चेहरे की झुर्रियां,मेरे संघर्ष की कहानी है।
सहज नहीं होता किसी का यूं ही अकेले चलना,
खुशियों का मुखौटा ओढ़ कर लब पर मुस्कान रखना,
क्या क्या ना सहे हमने,हमारी भी एक कहानी है,
ये बालों की सफेदी है जो,तजुर्बे की निशानी है।
By Anu - AnmolChahat
Depicts life beautifully ❤️
Beautiful poem❤️
Incredible ! It beautifully captures the essence of life's experiences ♡
Very good u
Nice