top of page
Noted Nest

किसी शख्स की हिफाज़त करने को, मुहब्बत करने को

Updated: May 3

By Shriram Bharti


किसी शख्स की हिफाज़त करने को, मुहब्बत करने को

किसी शख्स की हिफाज़त करने को, मुहब्बत करने को

तुम मेरे करीब अब आती नहीं हो


कैसे जियूं कि कुछ कर के जी नहीं लगता

मैं रोता ही रहता हूं और तुम भी मुस्कुराती नहीं हो


अनकही बातों का ज़ोर बड़ा है मुझ पर! क्या करूं?

तुम बात नहीं करती, क्यूं मुझे रुलाती नहीं हो?


तुम बेखबर हो, न जानो कौन कैसा है

मैं सिसकता रह जाता हूं, तुम पास बुलाती नहीं हो


मेरी आंखों पर परत चढ़ी है तुम्हारे जाने के बाद

हर मलहम बेअसर है, तुम सिर सहलाती नहीं हो


मेरे दिल को थामो तो समझोगी क्या होता है

ये चाहता है तुमको पर तुम चाहती नहीं हो 


किन दुआओं ने रुख मोड़ा, तुम्हे मुझे ख़बर कहां?

तुम बिछड़ना चाहती हो, तुम बताती नहीं हो।


By Shriram Bharti


4 views0 comments

Recent Posts

See All

प्रकृति की नाराजगी

By Virendra Kumar खफा ना होती प्रकृति इतनी आसानी से, ज़रूर इस्तेमाल किया है हमनें इसका बड़ी शैतानी से, प्रकृति के कॉस्ट पर जीडीपी बढ़ा...

Aajadi

By Upasana Gupta आतंक हमारी सोच है , और हम ही आतंकवादी है, आजाद मुल्क में आज भी बस नाम की आजादी है... चारों ओर दिख रहे नफ़रत और रोष के...

ಮಲ್ಲಿಗೆ ಹೂವ್ವಿನೊಳಗೊಂದು ಮನೆ

By Gowri Bhat ಕನಸಿನ ಕಡಲು ಸುತ್ತಲೂ ಮಿಡಿಯುತಿದೆ ಮನಸಿನ ಗಾಳಿಯು ಆದರದಲಿ ಬೀಸುತಿದೆ ಈ ಮಣ್ಣಿನ ಕಣಗಳ ಅಂತರದ ಋಣವ ಕತ್ತಲೆಯಲಿ ಫಳಫಳನೆ  ಹೊಳೆವ ನಕ್ಷತ್ರವ ಅಂತ ಇಂತ...

Comments


bottom of page