top of page
Noted Nest

कहानी अधूरे प्यार की

By Vipul Goyal


कहानी थी ये नई जवानी के नए प्यार की

दोस्तों के बीच चढ़ते खुमार की


शुरुवात थी इसकी बड़ी आसान

थे हम दोनो बड़े नादान


समय के इस चक्र में हम ये खाता कर बैठे

दुनिया की माने तो हम भी प्यार के बैठे


जिस एहसास से अंजान था मैं

अचानक उस एहसास के पास था मैं


अंधेरी सर्द के बाद मानो वसंत आ गया

पता न चला कब प्यार का फूल मेरे आंगन में खिल गया


प्यार था हमारा नाव जैसा, रिश्ता हमारा दरिया था

नाव को साहिल तक लाने का दोस्ती ही एकमात्र जरिया था


कब दिल और दिमाग के बीच तकरार हो गई

नाव साहिल तक पोहोच न सकी, और प्यार में हमारी हार हो गई


वसंत जितना खुशनुमा था इसका पतझड़ उतना वीरान था

तुझपे क्या बीत रही थी मैं इस बात से अनजान था


नहीं पता था दोनो को, इस कहानी का ये अंजाम होगा


हमे दूर करने की वजह एक बीमारी होगी कैंसर जिसका नाम होगा


यूं तो तरी यादें जगती हैं हर रात मुझ में,

कैसे भूलाऊँ तुझे, बस रही है तू आज भी मुझमें


जज़्बात की ये ऐसी लहर चली आती हैं,

इस बेचैनी में तेरी याद चली आती है


दिल के गांव में तेरी छाँव बिखरी हैं,

ख्वाबों के साहिल पर तेरी ख़ुशबू बिखरी हैं।


उलझते बाल, बेचैनी में सोते हैं

तेरे एहसास को हम चांदनी में ढूंढते रहते हैं


दर्द भरी ये तसवीर बनकर रह गयीं मेरे दिल में,

जैसे कोई मोहब्बत की मिसाल रह गयीं मेरे दिल में।


तेरी आँखों में छुपा था सुख और दुख मेरा

आज उन्ही पुरानी बातों का नही कोई सवेरा।


दूर होने पर भी तेरा परछाया मेरे साथ रहता है

न जाने क्यों ये दिल फिर भी उदास रहता है


कहते है सभी मुझे उसकी यादें तू मिटा दे

जो दर्द वो देकर गई उस दर्द को हटा दे


वो दर्द कभी मिट नहीं सकता ये सबसे बड़ी परेशानी है

क्युकी मेरे पास ये दर्द ही तेरी आखरी निशानी है


By Vipul Goyal

78 views8 comments

Recent Posts

See All

Dance Of Divine Devotion

By Ankitha D Tagline : “Sacred connection of destined souls in Desire, Devotion and Dance”.  Softly fades the day’s last light,  On ocean...

The Last Potrait of Us

By Simran Goel When I unveiled my truth, You held me close, no fear, no ruth. Burdens erased, shadows fled, Your love claimed the words...

Life

By Vyshnavi Mandhadapu Life is a canvas, and we are the brushstrokes that color its expanse Each sunrise gifts us a blank page, inviting...

8 Comments


Chirag Singhal
Chirag Singhal
Sep 08, 2024

Damnnn bhaii! Loved it❤️

Like

Legend Queen
Legend Queen
Sep 03, 2024

🌷❤️

Like

Mohit Varshney
Mohit Varshney
Sep 03, 2024

Buddy I think woh aaj bhi apke khyaalon mai ati hongi

Like

vipul
vipul
Sep 03, 2024

Commendable job!!

Like

Viv
Viv
Sep 03, 2024

This poem literally made me cry 😭

Like
bottom of page