By Sarthak Gupta

अकेला चल राही इस ज़माने में,
कोई ना देगा तेरा अंत तक साथ।
भरोसा रख खुद पर,
क्योंकि मतलब में ही लेगी ये दुनिया तेरा नाम।
सफलता का शिखर चूम,
कर मेहनत लेकर उस प्रभु का नाम।
क्योंकि दुनिया तो भुला देगी तुझे,
बस उसके दिल में ही बसकर तू हो जाएगा इस दरया से पार।
अकेला चल राही इस ज़माने में,
कोई ना देगा तेरा अंत तक साथ।
By Sarthak Gupta
❤️❤️